पहाड़ी टोपी-हैवी साड़ी और चेहरे का नूर, टीवी की नायरा का गॉर्जियस अंदाज
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 13 Nov 2025 09:50 AM (IST)
1
फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- क्राउन की किसको जरुरत है जब आपके पास पहाड़ी टोपी हो.
2
शिवांगी क्रीम कलर की साड़ी में नजर आईं. इस साड़ी पर मैरून कलर की डिजाइन बनी हुई थी. इस हैवी साड़ी में वो जंच रही थी.
3
शिवांगी ने इस लुक को स्टाइलिश ईयररिंग्स और बिंदी से कंप्लीट किया है.
4
मिडिल पार्टेड हेयर बन, पहाड़ी टोपी और चेहरे का नूर...शिवांगी जोशी पूरे लुक में कहर ढा रही थी.
5
शिवांगी पर ट्रेडिशनल लुक काफी जंचते हैं. वो अक्सर सूट या साड़ी में नजर आती हैं.
6
वर्क फ्रंट पर शिवांगी ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम फेम पाया. इस शो में वो नायरा के रोल में थीं.
7
इसके बाद उन्होंने बालिका वधू,बरसातें - मौसम प्यार का, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज किए हैं.