इन टीवी सेलेब्स ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना , लिस्ट में रोहित पुरोहित से लेकर अर्चना-अंजलि अरोड़ा तक का नाम शामिल
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर रोहित पुरोहित ने हाल ही में मुंबई में एक घर खरीदा है. रोहित ने पत्नी शीना बजाज के साथ नए और मुंबई में पहले घर की फोटोज शेयर की हैं. रोहित पुरोहित 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. शो में अरमान के रोल को दर्शकों ने पसंद किया है. शीना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन, घर प्रवेश और फादर्स डे जब ये सब एक ही दिन होता है. मुंबई में हमारे पहले आशियाना के लिए बहुत खुश हूं.'
'ये है मोहब्बतें' फेम अदिति भाटिया ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना खरीदा है. लाइलैक साड़ी में अदिति भाटिया ने अपनी मां के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर गृह प्रवेश की पूजा की फोटोज शेयर की थी. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ करती हुई नजर आ रही हैं.
बिग बॉस 16 से घर-घर में फेमस हुईं अर्चना गौतम ने पिछले साल मुंबई में एक घर खरीदा था. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सपनों के घर में कदम रखने की खुशी का जश्न मनाते हुए गृह प्रवेश पूजा की फोटोज शेयर कीं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार के साथ अपने नए घर में पूजा करते हुए कई वीडियो पोस्ट किए. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, 'आखिरकार आ गई अपना नया घर, गृहप्रवेश.'
कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा ने भी मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा हुआ है. अंजलि ने अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश की पूजा की कई फोटोज शेयर की थी. अंजलि अरोरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी काफी फैन फॉलोइंग बनाई हुई हैं. फैंस अंजलि की हर एक पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हुए भी नजर आते हैं.
'अलादीन नाम तो सुना होगा' और 'मीत' जैसे शो में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली आशी सिंह ने हाल ही में मुंबई में एक नया घर खरीदा था. उन्होंने अपने नए घर में पूजा करते हुए फोटोज और वीडियो भी शेयर किए थे. आशी वीडियो में हवन करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान सारे विधि-विधान के साथ पूजा कर रही हैं. इस पूजा में उनका परिवार भी शामिल हुआ है.
टीवी शो 'इमली' में अपनी भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली सुंबुल तौकीर खान ने पिछले साल अपना पहला घर खरीदा था. कम उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपने सपनों का आशियाना बनाया है. वीडियो में सुंबुल ने फैंस को भी अपने घर का दीदार कराया था.
सुंबुल तौकीर खान मशहूर टीवी शो 'इमली' से चर्चा में आई थीं. इस शो में वो लीड एक्ट्रेस यानी इमली ही बनी थीं. इस शो से उनका रोल खत्म होने के बाद उन्होंने 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया और फिर लोगों के दिलों में छा गईं.