'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा की सास की 10 तस्वीरें, ग्लैमर में बहू से चार कदम हैं आगे
नियति जोशी वैसे तो अब ये रिश्ता क्या कहलाता है जो में नजर नहीं आती हैं. लेकिन, फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं.
नियति जोशी ने ये रिश्ता के दूसरे जनरेशन में मोहसिन खान की मां की भूमिका निभाई थी. साथ ही शिवांगी जोशी की सास बनी थीं.
नियति जोशी के सेकेंड जनरेशन में एंट्री हुई थी, लेकिन उन्होंने चौथे जनरेशन में आकर शो को छोड़ दिया है.
इस शो में नियति को उनकी उम्र से काफी ज्यादा बड़े कैरेक्टर का रोल मिला था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.
नियति जोशी 41 साल की हो चुकी हैं. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.
नियति जोशी रियल लाइफ बेहद ही ग्लैमरस हैं. इसका अंदाजा उनकी इन तस्वीरों के जरिए लगाया जा सकता है.
नियति के इंस्टाग्राम पर उनके 493 K फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं और एक झलक पाने के बेताब रहते हैं.
नियति सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक सिजलिंग तस्वीरें शेयर करीत हैं, जो किसी को दीवाना बनाने के लिए काफी है.
नियति अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं और ग्लैमर में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती दिखती हैं.
नियति ने 2006 में घर की लक्ष्मी बेटियां सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.