'ये रिश्ता' की नायरा ने चुपचाप कर ली सगाई? वैलेंटाइन डे से पहले रिंग दिखाकर शिवांगी जोशी ने फैंस को दिया सदमा
शिवांगी जोशी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पॉपुलर हुईं. ये रिश्ता की नायरा के किरदार को आज भी उनके फैंस नहीं भूले हैं.
टीवी की नायरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने हाथ में पहनी अंगूठी फ्लॉन्ट की है.
साथ ही एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा कि आखिरकार मैंने हां कह दिया.
शिवांगी जोशी ने खुलासा किया कि उन्होंने केवल इस डायमंड रिंग के लिए हां कहा है. एक्ट्रेस ने एक एड प्रमोशन के तौर पर ये पोस्ट शेयर की है.
शिवांगी जोशी इन दिनों सोनी टीवी के शो बरसातें में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस सीरियल को भी उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
टीवी सीरियल बरसातें में कुशाल टंडन, शिवांगी जोशी के को-स्टार हैं. दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर जबरदस्त छाहिट हो रही है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक-नायरा की जोड़ी को लोगों ने काफी प्यार दिया.