पति के निधन के 6 महीने बाद ही इस टीवी एक्ट्रेस को मिला नया प्यार, जल्द रचाएंगी दूसरी शादी?
पति की मौत के 6 महीने बाद ही सुजैन की जिंदगी में एक नए प्यार की एंट्री हुई है. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर किया है.
सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए प्यार अर्जुन हरदास संग एक तस्वीर कर अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है. दोनों इस तस्वीर में एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
अर्जुन दिल्ली के रहने वाले हैं और एक बिजनेसमैन हैं. सुजैन की मुलाकत अर्जुन से दिल्ली में ही एक दोस्त की पार्टी में हुई थी.
सुजैन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मुलाकात अर्जुन से पिछले साल दिसंबर में हुई थी और फिर दोनों दोस्त बन गए.
सुजैन ने बताया कि हम दोस्त के साथ काफी करीब आ गए. अब हम एक दूसरे के साथ इमोशनली जुड़ गए हैं. मुझे लगता है कि जैसे हम एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं.
वहीं सुजैन ने अपने दिवंगत पति अखिल को लेकर कहा है कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है. वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक बेहद अच्छे इंसान भी थे.
बता दें कि अखिल मिश्रा की मौत स्टूल से गिरने की वजह से हुई थी. पति की मौत के बाद सुजैन को काफी गहरा सदमा लगा था. हालांकि अब अर्जुन के आने से एक बार फिर सुजैन खिल उठी हैं.