Krishna Mukherjee Anniversary: पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग रोमांटिक हुईं 'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी, शेयर की खूबसूरत पलों की तस्वीरें
कृष्णा मुखर्जी ने अपने रोमांटिक सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में ये कपल बीच पर एक-दूजे संग रोमांटिक होता नजर आया.
तस्वीरों में कृष्णा मुखर्जी ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं. जो चिराग के साथ सनसेट के सामने बैठकर पोज दे रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृष्णा मुखर्जी ने लिखा, ‘एक साल मुबारक हो...’ कपल की ये रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. साथ ही वो कैप्शन में कपल को बधाई भी दे रहे हैं.
इस फोटो में कृष्णा मुखर्जी अपने पति की बाहों में बाहें डालकर पोज दे रही हैं. वहीं डूबता सूरज कपल की फोटो में चार चांद लगा रहा है.
बता दें कि कृष्णा और चिराग ने 13 मार्च 2023 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसमें उनके परिवार के अलावा खास दोस्तों ने भी खूब रंग जमाया था.
कृष्णा और चिराग की शादी बंगाली और पारसी दोनों रीति रिवाजों से हुई थी. बताते चलें कि कृष्णा ने सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ से फेम पाया था. इस शो के जरिए उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी.