‘मैं उनके रास्ते का रोड़ा हूं’, क्यों पति विवेक दहिया का नाम लेकर भडकीं दिव्यांका त्रिपाठी?
दरअसल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की की मुलाकात टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ की सेट पर हुई थी. यहां से दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद दोनों ने कुछ वक्त तक सीक्रेट डेटिंग की.
फिर 8 जुलाई 2016 में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने एक-दूजे संग धूमधाम से शादी रचा ली. आज दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. लेकिन कई बार ये देखा जाता है कि जब कपल साथ में स्पॉट किया जाता है तो पैपराजी या फैंस का ध्यान सिर्फ दिव्यांका पर ही होता है.
इस चीज का दिव्यांका त्रिपाठी को खासा बुरा लगता है. एक बार तो वो पैपराजी को लताड़ लगाती हुई भी नजर आई थी. उन्होंने कहा था कि आप लोग पार्टनर का पूरा नाम लिखा कीजिए. ये सिर्फ मेरे पति नहीं है. इनकी खुद की अपनी पहचान है.
वहीं अब इस मामले में कुछ दिन पहले दिव्यांका ने हिंदी रश से भी खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मुझे कई बार ये लगता है मैं अपने पति विवेक के लिए उनके रास्ते का रोड़ा बन गई हूं.’
दिव्यांका ने कहा कि, ‘हम जहां साथ में जाते हैं तो बहुत बार ऐसा होता कि लोग सिर्प मुझे देख रहे होते हैं और एक बंदा साथ में जो खड़ा है, वो नजरअंदाज हो रहा होता है. हालांकि वो अकेले ही इंडस्ट्री में आए थे. उनकी भी अपनी एक पहचान है.'
एक्ट्रेस ने कहा कि, अगर मैं एक पत्नी की तरह सोचूं तो मेरी लिए ये काफी दुख है. वो कई टीवी शोज और वेब सीरीज में अच्छा काम कर चुके हैं. लेकिन मेरे साथ में आते ही वो परछाई बन जाते हैं, पता नहीं आजकल लोगों में इंसानियत क्यों नहीं है किसी के संघर्ष को सही से देखें और उसकी तारीफ करें..'
दिव्यांका ने आगे अपने रिश्ते को लेकर कहा कि अब उन दोनों को इस ट्रोलिंग से या लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि हमारी बॉन्डिंग काफी ज्यादा अच्छी है और हम सब समझते हैं.