Year Ender: इन 7 एक्टर्स ने 2025 में टीवी पर किया धांसू कमबैक, इन कलाकारों पर दर्शकों ने खूब लुटाया प्यार
स्मृति ईरानी ने इसी साल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से छोटे पर्दे पर वापसी की है. एक्ट्रेस को तुलसी की भूमिका में फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. टीआरपी लिस्ट में ये शो लंबे वक्त से नंबर वन पर बना हुआ है.
शरद केलकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वो कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'तुम से तुम तक' सीरियल में उन्हें आर्यवर्धन की भूमिका में खूब पसंद किया जा रहा है.
रिद्धिमा पंडित ने भी टीवी पर कमबैक कर लिया है. एक्ट्रेस ने 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' से छोटे पर्दे पर वापसी की है. इस शो में उन्होंने स्नेहलता की भूमिका निभाई थी.
माही विज ने टीवी पर वापसी कर ली है. उन्होंने नकुशा की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.परिवार की वजह से माही सालों से एक्टिंग से दूर हैं. अब उन्होंने 'सहर' सीरियल से कमबैक किया है.कुछ वक्त पहले ही ये शो ऑन एयर हुआ है.
खिचड़ी सीरियल से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली वंदना पाठक को कौन नहीं जानता है. सालों छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद एक्ट्रेस ने 'तुम से तुम तक' सीरियल से कमबैक किया है.
शिल्पा शिंदे ने 'भाबीजी घर पर हैं 2.0' से टीवी पर ग्रैंड वापसी की है. लोग उन्हें अंगूरी भाभी के कैरेक्टर में देख काफी खूब नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चाहर चौधरी भी 2025 में कमबैक करने जा रही हैं. उन्हें 'नागिन 7' में देखा जाएगा. पहले इस शो का प्रीमियर 7 दिसंबर को होने वाला था अब 27 तारीक को फर्स्ट एपिसोड टेलीकास्ट होगा.