Year Ender 2023: कोई सुर्ख लाल जोड़े में लगी अप्सरा तो किसी ने पेस्टल कलर के लहंगे में ढाया कहर, इस साल टीवी की ये एक्ट्रेस बनीं मोस्ट ब्यूटीफुल दुल्हन
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रेनु पारेख ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अक्षय महाते संग शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन के लिए लाल और ऑरेंज कलर का लहंगा चुना जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं. माथापट्टी और बड़ी सी नथ के साथ श्रेनु ने अपने लुक को कंप्लीट किया
एक्ट्रेस व डांसर मुक्ती मोहन भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने एक्टर कुणाल ठाकुर संग शादी रचाई है. अपने इस स्पेशल दिन के लिए मुक्ती ने सोफ्ट पिंक कलर का लहंगा चुना. वहीं, सिल्वर ज्वैलरी के साथ लुक कंप्लीट किया. दुल्हन बनी मुक्ती बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस विरुष्का मेहता भी इस साल दुल्हन बन गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ गेड़िया संग शादी की है. एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन के लिए पेस्टल कलर के लहंगे चुना, जिसमें वो हद से ज्यादा सुंदर लग रही थीं.
टीवी एक्ट्रेस नेहा बग्गा ने रेस्टी कंबोज संग 9 नवंबर को शादी की है. अपनी शादी पर नेहा ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना. हैवी ज्वेलरी और हैवी दुपट्टा में परी सी सुंदर लगीं.
रिएलटी शो स्पिल्ट्सविला में नजर आईं रिया किशनचंदानी ने कोरियोग्राफर मुदस्सर खान संग निकाह किया है. एक्ट्रेस ने अपने निकाह पर व्हाइट और गोल्डन जोड़ा पहना. दुल्हन बनी रिया अप्सरा सी लग रही थीं.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने इसी साल बिजनेसमेन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई है. अपने इस बिग डे पर एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था. वहीं इसके साथ उन्होंने रेड दुपट्टा ओढ़ा. दुल्हन के जोड़े में दलजीत काफी प्यारी लग रही थीं.
बिग बॉस 16 में नजर आईं श्रीजिता डे ने भी इसी साल शादी की है. एक्ट्रेस ने चर्च वेडिंग की. इस दौरान वे व्हाइट गाउन में दुल्हन सी सजी काफी प्यारी लग रही थीं.
टीवी एक्ट्रेस शीन दास भी इस साल दुल्हन बनीं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहन राय संग सात फेरे लिए. एक्ट्रेस ने कश्मीरी वेडिंग की,जिसमें वो कश्मीरी दुल्हन की तरह ही सजीं थी. इस खास दिन पर शीन ने रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत और अलग लग रही थीं.