Ruhaanika Dhawan Photos: बड़ी हो गई हैं दिव्यांका त्रिपाठी की रील लाइफ बेटी रूही, लेटेस्ट तस्वीरें देखकर पहचानना मुश्किल, देखें तस्वीरें
‘ये है मोहब्बतें’ टीवी सीरियल में दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी रूही का किरदार निभाने वाली रुहानिका धवन का आज जन्मदिन है. टीनएज हो गई रूही को आपने जब सीरियल में देखा था तब से आज वो बिलकुल अलग दिखती हैं. बस एक बात कॉमन है कि रूही तब भी बहुत प्यारी लगती थी और आज भी बहुत प्यारी लगती हैं. देखें तस्वीरें.
रुहानिका ने 25 सितंबर को बर्थडे सेलिब्रेट किया. छोटी रूही की स्माइल बचपन में जितनी प्यारी थी आज भी उतनी ही क्यूट है. यही वजह है शायद कि रुहानिका के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर हैं.
रूहानिका के करियर की शुरुआत तो काफी पहले हो गई थी पर वे फेमस हुई ‘ये है मोहब्बतें’ की रूही बनने के बाद.
‘ये है मोहब्बतें’ में ईशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) और रमन (करण पटेल) की बेटी बनी रूही के उस समय भी बहुत फैन थे. इस सीरियल में उन्होंने रूही और पीहू का रोल किया था.
इस सीरियल में अपने परफॉर्मेंस के कारण रुहानिका धवन ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे.
रुहानिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके फैन्स को रुहानिका का हर अंदाज पसंद है.
टीवी के अलावा रुहानिका फिल्मों में थोड़ा बहुत एक्टिव रही. उन्होंने ‘जय हो’ मूवी में कैमियो किया था.
रूहानिका का डेब्यू साल 2012 में सीरियल ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ से हुआ था.
‘ये है मोहब्बतें’ के बाद रूहानिका स्क्रीन पर बहुत एक्टिव नहीं दिखी लेकिन टॉक शोज़ वगैरह में आती रही.
रुहानिका ने ‘कॉमेडी विद कपिल’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ 2’ में गेस्ट अपीयरेंस दिया था.