थिएटर से की थी करियर की शुरुआत, बॉलीवुड और ओटीटी पर भी किया कमाल, आखिरी बार 'अनुपमा' में दिखे थे Rituraj
एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के लोखंडवाला स्थित घर में एक्टर ने अंतिम सांस ली. बीती रात हार्ट अटैक के आने से एक्टर का निधन हुआ है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज सिंह के दोस्त अमित बहाल ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. ऋतुराज सिंह के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
ऋतुराज सिंह ने अपने एक्टिंग करियर में कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. वहीं, होस्टिंग स्किल्स से भी ऋतुराज सिंह ने लोगों को खूब एंटरटेन किया.
ऋतुराज सिंह स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी नजर आ चुके हैं. टीवी सीरियल्स मे एक्टर ने सपोर्टिंग रोल से ही लोगों के दिलों में जगह बनाई.
ऋतुराज सिंह केवल टीवी इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की दुनिया तक छाए. एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी नजर आए. इस फिल्म में एक्टर ने वरुण के पिता का रोल अदा किया था.
एक्टर का जी टीवी पर साल 1993 में आया शो बनेगी अपनी बात काफी पॉपुलर हुआ. इसके अलावा ऋतुराज सिंह 'हिटलर दीदी', 'ज्योति', 'शपथ', 'अदालत', 'आहट', 'दीया और बाती हम' जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आए.
हाल ही में ऋतुराज सिंह टीवी सीरियल अनुपमा में नजर आए. इस शो में एक्टर अनुपमा के बॉस के किरदार में दिखे. ऋतुराज सिंह को उनके निभाए किरदारों के लिए लोग हमेशा याद रखेंगे.