Nitish Bhaluni Profile: तारक मेहता में हुई इस हैंडसम हंक नये टप्पू की एंट्री, जानिए कौन हैं नीतीश भलूनी?
नीतीश भलूनी के बारे में लोग कम ही जानते हैं, टप्पू के रूप अब नीतीश दर्शकों का दिल जीतने छोटे पर्दे पर नजर आएंगे.
नये टप्पू के किरदार में नीतीश का नाम आते ही वो सोशल मीडिया पर छा गए हैं, फैंस एक्टर की मासूमियत की तारीफ करते नहीं थक रहे.
मुंबई में जन्में नीतीश अभी 23 साल के हैं और उनका टीवी करियर भी काफी छोटा रहा है. करियर की शुरुआत में ही नीतीश के हाथ TMKOC जैसा बड़ा शो लग गया है.
हालांकि, इस शो से पहले नीतीश आजाद चैनल के सीरियल ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में भी नजर आ चुके हैं.
इस शो में नीतीश ने सारांश नाम का कैरेक्टर प्ले किया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था.
नीतीश भलूनी काफी स्मार्टऔर हैंडसम है, इस्टा पर शेयर तस्वीरों में उनकी क्यूटनेस साफ झलकती हैं.
वीकिपीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नीतीश भलूनी एक वॉइस आर्टिस्ट रहे हैं, हालांकि, उनकी एजुकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
नीतीश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स कुछ खास नहीं है.
तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि नीतीश को घूमने का काफी शौक है, फैशन के मामले में एक्टर के जलवे किसी बड़े स्टार से कम नहीं लगते.