इस टीवी एक्ट्रेस का पहला पति क्रिश्चियन, दूसरा मुस्लिम और खुद है हिंदू, निकाह करने के लिए बदला धर्म
आपको बता दें कि ससुराल सिमर का शो में काम करने के दौरान दीपिका कक्कड़ पहले से शादीशुदा थीं.वो इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कैबिन क्रू के तौर पर काम किया करती थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात रौनक सैमसन से हुई थी.
साथ काम करते-करते दीपिका और रौनक एक दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन, एक्ट्रेस का परिवार इस शादी के खिलाफ था. क्योंकि रौनक का धर्म का अलग था, वो क्रिश्चियन धर्म से ताल्लुक रखते थे. लेकिन, दीपिका ने किसी की नहीं सुनी और रौनक संग शादी कर ली.
शादी के कुछ वक्त बाद ही दीपिका और रौनक के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और अनबन की खबरें भी सामने आने लगी.मीडिया रिपोर्ट्स में इन सबके पीछे की वजह दीपिका और शोएब की बढ़ती नजदीकियों को बताया गया.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि शोएब की वजह से ही दीपिका ने अपने पहले पति से तलाक लिया.महज 4 साल में ही दीपिका और रौनक की शादी टूट गई. एक्ट्रेस ने तलाक की वजह कंपैटिबिलिटी इश्यू को बताया था.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि इस मुश्किल वक्त में शोएब और उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया था.पहली शादी टूटने के बाद दीपिका ने शोएब संग निकाह किया.
शोएब संग शादी करने के लिए दीपिका को अपना धर्म बदलना पड़ा. क्योंकि, शोएब मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं. कपल ने शोएब के गांव जाकर मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह किया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस शादी के लिए अपना नाम तक बदलकर फैजा रख लिया.
शादी के बाद से एक्ट्रेस छोटे पर्दे से दूर हैं. उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता दी. अक्सर दीपिका को अब खाना बनाते और परिवार को संभालते हुए देखा जाता है.