Aamna Sharif Pics: कहां हैं ‘कहीं तो होगा’ की ‘कशिश’, रातोंरात बनीं स्टार, प्यार के लिए बदला धर्म, अब बिता रहीं ऐसी जिंदगी
टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ को ‘कहीं तो होगा’ की कशिश के किरदार के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने ‘कशिश’ बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.
आमना ने ‘कहीं तो होगा’ में राजीव खंडेलवाल के साथ छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था और वह अपने पहले ही शो से रातोंरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद उन्होंने ‘होंगे जुदा ना हम’ और ‘कसौटी जिंदगी 2’ जैसे शोज में भी दिखीं.
आमना काफी समय से टीवी से दूर हैं. फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह ‘कसौटी जिंदगी 2’ में कोमोलिका के रूप में नजर भी आई थीं, लेकिन थोड़े समय के लिए.
फिलहाल, आमना शरीफ टीवी से दूर ओटीटी और फिल्मों में अपना करियर बना रही हैं. पिछले साल वह ‘डैमेज्ड 3’ और ‘आधा इश्क’ में नजर आई थीं.
इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों ‘एक विलेन’, ‘आलू चाट’, ‘आओ विश करें’, ‘शकल पे मत जा’ और ‘जंक्शन’ में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने 27 दिसंबर 2013 को प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की थी. दोनों ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
आमना शरीफ ने अमित के साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया था. 40 साल की आमना एक बेटे की मां भी हैं.