Hazel Keech Birthday: शादी में किसी शाही दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं ‘बिग बॉस’ की ये हसीना, देखिए UNSEEN वेडिंग फोटोज
‘बिग बॉस 7’ में नजर आ चुकीं हेजल कीच ने फेमस इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से 30 नवंबर 2016 को शादी रचाई थी. उनकी शादी बी-टाउन की सबसे चर्चित शादी में से एक थी.
प्री-वेडिंग शूट से लेकर वेडिंग फेस्टिविटीज तक, हेजल कीच ने हर लुक को शाही टच दिया था. सभी फंक्शन में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. हेजल ने उस मोमेंट की भी झलक शेयर की थी, जब युवराज ने उन्हें प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की थी.
शादी के फंक्शन से पहले हेजल ने युवराज के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे.
मेहंदी के फंक्शन में हेजल कीच ने येलो कलर का अनारकली सूट पहना था. उन्होंने अपने लुक को माथपट्टी और ईयररिंग्स से पूरा किया था. घुंघराले बाल और चेहरे पर नूर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. युवराज सिंह कैजुअल लुक में दिखाई दिए थे.
संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की थी. हेजल ने ब्लू और व्हाइट कलर का अनोखा व शाही आउटफिट पहना था, जबकि युवराज ने ब्लू वेलवेट बंधगला सूट में जंच रहे थे. विराट कोहली से आयुष्मान खुराना तक ने हेजल-युवराज की संगीत में धमाल किया था.
हेजल और युवराज ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी सिख रीति-रिवाज से चंडीगढ़ में हुई थी, जहां दूल्हा-दुल्हन बेहद सुंदर लग रहे थे. हेजल ने शादी में एंटिक एंब्रॉयडरी वाला गहरा लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, युवराज पिंक शेरवानी और पगड़ी में हैंडसम लग रहे थे.
सिख शादी के बाद हेजल और युवराज ने गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. इस दौरान हेजल रेड साड़ी और सोने के गहने में लदी हुई सुंदर लग रही थीं. एक्ट्रेस अपने इस वेडिंग लुक में भी बहुत सुंदर लग रही थीं. वहीं, युवराज व्हाइट कुर्ता पायजामा के साथ रेड नेहरू जैकेट में अच्छे लग रहे थे.
शादी के बाद युवराज और हेजल ने रिसेप्शन भी रखवाया था. व्हाइट कलर के गाउन, रेड चूड़ा और मांग में लगे सिंदूर में हेजल अप्सरा सी खूबसूरत लग रही थीं. युवराज ने स्काई ब्लू कलर का सूट पहना था.