कहां गायब हैं वीर की अरदास वीरा फेम दिगांगना सूर्यवंशी, देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें
टीवी शो ‘वीर की अरदास...वीरा’ से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी आज भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है. दिगांगना ने बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपने टैलेंट, मासूम चेहरे और सादगी से फैंस के दिलों में जगह बना ली थी.
दिगांगना सूर्यवंशी का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनके पिता के अनुसार, वह और उनका परिवार तब मुंबई आ गया था जब दिगांगना सिर्फ एक महीने की थीं.
दिगांगना सूर्यवंशी ने 2002 में शो क्या हादसा क्या हकीकत में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था.
2013 में उन्होंने शो एक वीर की अरदास...वीरा मिला. इस शो ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया. वो शो में वीरा के रोल में थी.
एक वीर की अरदास...वीरा शो 2015 तक चला था. तब से लेकर अब तक एक्ट्रेस का अंदाज काफी बदल चुका है. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार चर्चा में रहता है.
एक वीर की अरदास...वीरा शो के बाद उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया. वो बिग बॉस 9 में भी नजर आईं. हालांकि, बिग बॉस ने उनके करियर में खास रोल प्ले नहीं किया.
2016 में दिगांगना बॉक्स क्रिकट लीग 2 में दिखीं. टीवी पर आखिरी बार उन्हें 2017 में Cinta di Pangkuan Himalaya में नजर आईं. इसके बाद से उन्होंने टीवी पर काम नहीं किया.
2018 में एक्ट्रेस ने फिल्मों की तरफ स्विच किया. वो फ्राइडे, जलेबी जैसी फिल्मों में दिखीं. उन्होंने गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा (2019) में लीड रोल प्ले किया था. वो गोविंदा की पत्नी के रोल में थीं.
दिगांगना ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया और वहां उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ‘सीता’ और ‘हीपिरी’ में उनके रोल को फैंस ने खूब पसंद किया.
फिलहाल दिगांगना सूर्यवंशी टीवी से दूर रहकर फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं. वह कई नए प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटी हैं और अक्सर अपनी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.