कभी महाकाल का भक्त था ये एक्टर, दूसरी शादी से पहले बन बैठा मुस्लिम, 5 वक्त पढ़ता है नमाज
विवियन ने धर्म बदलकर इस्लाम कुबूल कर लिया है और अब उन्हें अल्लाह में आस्था है. वे पांच वक्त नमाज पढ़ते हैं, जो बेहद ही अच्छी बात है.
एक्टर हर धर्म पर यकीन करते हैं, लेकिन इस्लाम पर उनका अटूट विश्वास है.विवियन ने 2019 में इस्लाम धर्म कुबूल किया था.
उन्होंने फिर अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर साल 2022 में नौरान से शादी कर ली थी. रिपोर्ट के अनुसार नौरान संग शादी के लिए उन्होंने इस्लाम अपनाया था.
ऐसे में लोगों ने एक्टर की पत्नी नौरान को ट्रोल किया था और उन्हें विवियन के धर्म बदलने की वजह माना.
मगर धर्म बदलने का फैसला विवियन का अपना था. एक्टर की पत्नी पर लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाया था.
गलट्टा इंडिया से बात करते हुए विवियन की पत्नी नौरान ने कहा था कि मुझे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. क्योंकि लोगों को लगा कि मैंने अपने पति को धर्म बदलने पर मजबूर किया. लोगों ने इसे लव जिहाद का नाम दिया.
विवियन डीसेना को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिससे उनके काम पर भी बुरा असर पड़ा.नौरान ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने विवियन को बताया था कि मेरे समाज और धर्म में इंटरफेथ मैरिज स्वीकार नहीं किया जाता, जिसका मैं सम्मान करती हूं.