टीवी की 'कशिश' ने दो साल झेला डिप्रेशन का दर्द, खो बैठी थी उम्मीद, दर्दनाक पल को याद कर हुईं इमोशनल
आमना शरीफ लंबे वक्त से बड़े पर्दे और छोटे पर्दे दोनों से गायब हैं. हाल ही में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
इंटरव्यू के दौरान आमना ने उस बुरे वक्त का जिक्र किया, जब वो डिप्रेशन में चली गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बेटा जब बहुत छोटा था, उस वक्त उन्होंने अपनी मां को खो दिया था. ये उनकी लाइफ का सबसे बुरा दौर था.
आमना ने बताया कि उनकी लाइफ का अबतक का सबसे बुरा फेज उनकी मां का जाना था. वो इसे कभी नहीं भूल पाएंगी. क्योंकि, उनकी मां उनके लिए सबकुछ थीं.
इंटरव्यू में आमना ने बताया कि मां उनकी दुनिया थीं. जब वो चली गईं तो उनके लिए सच्चाई एक्सेप्ट करना काफी मुश्किल हो रहा था. उस दौरान एक्ट्रेस 2 साल तक डिप्रेशन में रहीं, उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
आमना ने बताया कि उनके साथ उस दौरान कुछ लोग थे, जो उनसे जुड़े रहे. उन्होंने एक्ट्रेस की देखभाल की. लेकिन, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ हो क्या रहा है.
आमना ने बताया कि उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे. उन्हें अस्पताल लेकर जाया जाता था. वो उनकी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था, जो मुश्किलों से भरा हुआ था.
आमना अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं. फिलहाल किसी शो या सीरीज में नजर नहीं आ रही हैं. क्योंकि, उनका ध्यान बेटे की परवरिश पर है. लेकिन, सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती हैं.