Vibhu Raghave के निधन टूटे टीवी सितारे, अंतिम दर्शन करने पहुंचे तो फूट फूटकर रोए
बिग बॉस 18 फेम करणवीर मेहरा विभु राघव के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर गम में डूबे नजर आए.
मोहित मलिक विभु के अच्छे दोस्त थे. अपने दोस्त के अंतिम दर्शन करते हुए मोहित काफी इमोशनल हो गए.
मोहित ने अपने दोस्त के अंतिम संस्कार की विधियों में भी हिस्सा लिया. वे विभु की अर्थी को कंधा देते भी दिखे.
उर्वशी ढोलकिया भी विभु राघव के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स पहने एक्ट्रेस काले चश्मे में अपने आंसू छुपाती दिखीं.
मोहसिन खान ने विभु के साथ 'निशा और उसके कजिन्स' में काम किया था. ऐसे में वे भी अपने को-एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे जहां वो काफी इमोशनल नजर आए.
नकुल मेहता भी विभु को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. उन्हें व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा गया.
जया भट्टाचार्या नेभी एक्टर के अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी.