Valentine day 2024: संजय दत्त से राम कपूर तक, वैलेंटाइन डे पर इन सितारों ने लिए थे साथ फेरे, अपने प्यार के साथ जीने मरने की खाई थी कसमें
बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ने अपनी गर्लफ्रेंड रिया पिल्लई संग वैलेंटाइन डे वाले दिन सात फेरे लिए थे. प्यार में डूबे इस कपल ने मंदिर में जाकर गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. हांलाकि, उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और वह अलग हो गए.
इस लिस्ट में टीवी के मशहूर अभिनेता राम कपूर और एक्ट्रेस गौतमी गाडगिल का भी नाम शामिल है. दोनों ने वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे का हाथ थामा था. इस खूबसूरत कपल ने 14 फरवरी, साल 2003 को बड़े धूम धाम शादी रचाई थी.
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब चर्चा में रहती हैं. फैंस इस जोड़ी पर जमकर प्यार बरसाते हैं. ये दोनों टीवी के आइडल कपल माने जाते हैं.
वहीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने भी अपने दिवगंत पति राज कौशल के साथ वैलेंटाइन डे पर शादी के बंधन में बंधी थीं. दोनों ने साल 1999 में शादी रचाई थी.
वहीं 22 साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों का ये रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया. 2021 में राज कौशल की मौत हो गई. दिल का दौरा पड़ने से उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
टीवी एक्टर रुस्लान मुमताज ने भी अपनी लेडी लव निराली मेहता संग वैलेंटाइन डे पर जीने मरने की कसमें खाईं थी. दोनों ने 14 फरवरी, 2014 में कोर्ट मैरिज किया था.
9 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया. वहीं कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने 2 मार्च तो गुजराती रीति-रिवाजों के साथ बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी.