Uttaran की तपस्या का 17 सालों में बदल गया पूरा लुक! वेस्टर्न हो या इंडियन हर आउटफिट में लगती हैं कमाल
17 साल पहले रश्मि देसाई को 'उतरन' में तपस्या के किरदार में देखा गया था. इस सीरियल से उन्होंने घर–घर अपनी पहचान बनाई. सीरियल में भी उनका लुक काफी क्यूट था जो ऑडियंस को काफी पसंद आया.
तपस्या बन उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन आज 17 सालों बाद एक्ट्रेस का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. अक्सर वो अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं.
अदाकारा अब बेहद हसीन हो गई हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वो खूब जलवे बिखेरती हैं.
'उतरन' के बाद उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम किया जिसमें 'नागिन' भी शामिल है. यहां तक कि वो रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं और सीजन 15 में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी.
रश्मि देसाई हर आउटफिट में कहर ढाती नजर आती हैं. चाहे वो इंडियन हो या मॉडर्न हर एक स्टाइल उन पर सूट करता है और वो सभी में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
रश्मि देसाई लगभग 40 की उम्र की हो चुकी हैं लेकिन उनकी ब्यूटी देख उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है. आज भी वो उतनी ही हसीन और जवान लगती हैं जितना कि 17 साल पहले वो थीं.
रश्मि देसाई अक्सर ही अपने आउटफिट्स और स्टाइल से ऑडिएंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. उनके सोशल मीडिया पर 5.8 मिलियन फॉलोवर्स है. टीवी इंडस्ट्री के साथ–साथ अब वो सोशल मीडिया पर भी राज करती हैं.