कहां गायब है रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड नंदीश संधू, जिनपर लगा था बीवी को धोखा देने का आरोप

कलर्स के पॉपुलर शो ‘उतरन’ में नंदीश ने बतौर लीड एक्टर काम किया था. इस शो में उनके साथ टीना दत्ता और रश्मि देसाई नजर आई थी. तीनों की तिगड़ी ने सालों तक छोटे पर्दे पर राज किया था. आज भी ये शो फैंस की यादों में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बहुत कम लोग जानते होंगे कि नंदिश संधू ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था. फिर आगे चलकर उन्हें टीवी में काम करने का मौका मिला. एक्टर का पहला शो ‘कस्तूरी था.

इसके बाद उन्हें ‘उतरन’ में बतौर लीड काम मिला. फिर एक्टर ने ‘बेइंतहा’, ‘फिर सुबह होगी’ और ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 6’ के साथ-साथ रश्मि देसाई के साथ ‘नच बलिए 7’ में भी नजर आए थे.
नंदीश संधू ने पर्दे पर खूब स्टारडम हासिल किया था. लेकिन उनकी लव लाइफ कई उतार-चढ़ाव से गुजरी थी. दरअसल ‘उतरन’ के सेट पर उनकी मुलाकात एक्ट्रेस रश्मि देसाई से हुई थी. यहां दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा.
फिर कपल ने साल 2011 में शादी कर ली. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. कपल ने साल 2016 में तलाक ले लिया. कहा जाता है कि इनका रिश्ता टूटने की वजह नंदीश की बेवफाई थी.
इसको लेकर एक बार रश्मि ने खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि नंदीश की दूसरी लड़कियों से दोस्ती थी. जिसको लेकर हमारे खूब झगड़े होते थे. वहीं तलाक के बाद नंदीश ने धीरे-धीरे ग्लैमरस वर्ल्ड से दूरी बना ली.
हालांकि कुछ वक्त बाद वो एक्टिंग की दुनिया में लौटे भी आए. उन्होंने ‘सुपर 30’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही वो वेब सीरीज ‘अनदेखी’ में भी दिखाई दिए.
बता दें कि अब नंदीश संधू इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहने लगे हैं. जहां वो अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -