ये पुराने डेली सोप देख भूल जाएंगे क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, फुल मसाला और एंटरटेमेंट का मिलेगा तड़का
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के सीरियल पवित्र रिश्ता को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. ये शो 5 साल प्रसारित हुआ था.
रुपाली गांगुली स्टारर कॉमेडी शो साराभाई वर्सेस साराभाई को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. अक्सर दर्शक इस शो के नए सीजन की डिमांड करते रहते हैं.
रश्मि देसाई और टीना दत्ता के सीरियल उतरन पर दर्शकों ने जमकर प्यार लूटाया था. ये शो लगभग 7 साल चला था.
बाल विवाह पर आधारित शो बालिका वधू को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस शो में समाज में चल रहे कई कुप्रथाओं को दिखाया गया था.
दिल, दोस्ती और डांस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो की कहानी कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित थी जिसमें डांस के प्रति उनके जुनून के साथ-साथ दोस्ती और प्यार पर फोकस किया गया था.
कॉलेज रोमांस पर आधारित मिले जब हम तुम को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था.
श्वेता तिवारी के शो कसौटी जिंदगी की को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये शो लगभग 8 साल प्रसारित हुआ था.
राम कपूर और साक्षी तंवर के शो बड़े अच्छे लगते हैं को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अभी तक शो के तीन सीजन आ चुके हैं.