'किसने बोला था इतनी जल्दी बच्चा करने के लिए' लोगों ने खूब सुनाई खरी-खोटी, एक्ट्रेस का छलका दर्द
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि उर्वशी ढोलकिया हैं. जिन्होंने कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बन खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.
उर्वशी के दो बेटे हैं, जिनकी परवरिश उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर की है. इस वजह से उन्हें शुरुआती दौर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
hutterfly को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें 3000 रुपए की जरूरत थी, क्योंकि उन्हें बच्चों की फीस भरनी थी.
एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने किसी का पायलट एपिसोड शूट किया था. उन्होंने कहा कि पायलट है तो हॉफ फीस ही मिलेगी.
उस वक्त मैं काफी रोई थी. क्योंकि मुझे लग रहा था कि 1500 रुपए कहां से लाऊं. मैंने उनसे मांगी भी लेकिन उन्होंने नहीं दिया और लोगों ने मुझे काफी कुछ कहा.
उर्वशी ने कहा कि लोग मुझे कहते थे कि बच्चा पैदा करने की इतनी जल्दी क्यों थी. उन्होंने कहा कि आप मेरे घर का बिल्स नहीं भरते ऐसे में मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का आपका हक नहीं है.
16 की उम्र में उर्वशी की शादी हो गई थी. 17 की उम्र में वो जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं और 18 में उनका तलाक हो गया था.