Tv की 'पार्वती' को शादीशुदा होते हुए भी इस शख्स से हो गया प्यार, फिर कर डाली दूसरी शादी
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि पूजा बनर्जी हैं. एक्ट्रेस को 'देवों के देव महादेव' में पार्वती बन काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
पूजा बनर्जी हाल ही में अपने पति कुणाल वर्मा के साथ सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया, जिसमें अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए.
बता दें पूजा ने कुणाल से दूसरी शादी की है. उससे पहले एक्ट्रेस ने घर से भागकर किसी और शख्स से शादी की थी, जिससे वो बेइंतहा मोहब्बत किया करती थीं.
पूजा ने इंटरव्यू में बताया कि जब मैंने शादी की थी तो 18 साल की थी. घर से भागकर मैंने वो शादी की थी. लेकिन, शादी की शाम को ही एहसास हो गया कि ये बहुत बड़ी गलती थी, क्योंकि वो पूरी तरह पलट गया था.
मैं जिस इंसान को जानती थी और प्यार करती थी, जिसके लिए अपने पेरेंट्स को छोड़ दिया था, वो बिल्कुल उससे उल्टा निकला जैसा मैंने उसके बारे में सोचा था. मुझे उस दौरान समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. घर मैं वापस नहीं जा सकती थी क्योंकि पेरेंट्स को बुरा महसूस करवाया था. समझ नहीं आ रहा था मुझे कि क्या करूं.
जब वो कुणाल से मिली थीं तब वो शादीशुदा थीं, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी ऐसी थी, जैसे एक छत के नीचे दो अजनबी रह रहे हैं. एक-दूसरे के लिए हम दोनों जिंदा नहीं थे. मैं जब घर में आती थी, तो वो मुझे देखता भी नहीं था.बता दें तुझ संग प्रीत लगाई सजना के सेट पर कुणाल से पूजा की दोस्ती हुई. कुछ समय बाद उन्होंने पति को छोड़ दिया, फिर कुणाल संग सात फेरे ले लिए.
पूजा ने ये भी बताया कि शादी में रहते हुए भी उनके पति का अफेयर दोस्त की गर्लफ्रेंड थे था. तलाक के बाद उन्होंने उससे शादी कर ली.