Urfi Javed on TV Industry: सेलेक्शन हो जाने के बाद किया शो से बाहर, लीड रोल से कटा पत्ता, टीवी इंडस्ट्री को लेकर उर्फी जावेद का छलका दर्द
बिग बॉस ओटीटी में नजर आने के बाद से उर्फी जावेद काफी पॉपुलर हो गई हैं. भले ही इंडस्ट्री में वो सालों से हैं लेकिन फिर भी उन्हें जो पहचान बिग बॉस के मंच मे दी वो अब तक नहीं मिली थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री में कई साल दिए हैं और इस दौरान वो चंद्र नंदिनी, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेपनाह, बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, कसौटी जिंदगी की 2 जैसे सीरियल में नजर आईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इतने साल इंडस्ट्री में देने के बाद भी उर्फी जावेद को लगता है कि इंडस्ट्री में उन्हें अब तक वो नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में खुद अपने इस सफर पर बात की थी. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उन्होंने जी जान से काम किया. वो सेट पर कभी लेट नहीं जाती थीं और अपने शॉट परफेक्ट देती थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके बावजूद उर्फी भेदभाव का शिकार बनीं. उर्फी जावेद की माने तो उनमें इतना हुनर होने के बावजूद भी कभी लीड रोल नहीं मिला. उन्होंने काफी कोशिश की कि वो लीड रोल के लिए सेलेक्ट हो सकें लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सका. (फोटो – सोशल मीडिया)
उर्फी को हमेशा दूसरे किरदार निभाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. सिर्फ यही नहीं उर्फी ने ये भी बताया कि किस तरह सेलेक्शन होने के बाद भी उन्हें शो सो बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक्ट्रेस उर्फी की मानें तो स्क्रीन टेस्ट, लुक टेस्ट देने के बावजूद उन्हें सीरियल ऑफर तो हो जाता था लेकिन जब वो शूटिंग के लिए पहुंचती तो उन्हें पता चलता कि वो शो में हैं ही नहीं बल्कि उनका किरदार किसी और को दे दिया गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इतना होने के बाद भी उर्फी ने कभी हार नहीं मानी वो 2015 से लगातार काम कर रही हैं. अब तक वो 10 सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं और 2021 में बिग बॉस ओटीटी उनका पहला रियलिटी शो था. (फोटो – सोशल मीडिया)
खैर इस शो में नजर आने के बाद से उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गया है. सोशल मीडिया पर हर तरफ उर्फी छाई रहती हैं और लोग उनके बारे में बातें करते नहीं थक रहे. (फोटो – सोशल मीडिया)