Uorfi Jawed Outfits : आपकी सोच से भी परे है उर्फी जावेद का दिमाग, यकीन ना हो तो देखें उनके ये अतरंगी आउटफिट्स
उर्फी जावेद ने हमेशा की तरह इस बार भी बेहद अतरंगी लेटेस्ट आउटफिट निकाला है. इस ड्रेस में उर्फी इस बार तकिए का इस्तेमाल किया है. ब्लू ड्रैस के साथ व्हाइट कलर के तकिए का ये कॉन्बिनेशन तो अच्छा लग रहा है.
इससे पहले उर्फी ने सिगरेट के रैपर से ड्रेस बनाई थी. इस ड्रेस को उन्होंने बाकाएदा बड़े ही बढिया ढंग से स्टाइल भी किया है.
टी बैग्स का इस्तेमाल अब तक सिर्फ चाय में ही होता था. लेकिन उर्फी ने टी बैग्स से भी आउटफिट तैयार किया था.
बालों को स्टाइल करने के लिए कंघी का यूज होता है. लेकिन उर्फी ने इसे खुद को स्टाइल करने का प्रोप बना लिया. ये बेहद अतरंगी ड्रेस उर्फी ने खुद डिजाइन की.
इन सब चीजों के अलावा उर्फी ने तो पेड़ की जड़ों से भी अपनी ड्रेस बनाई है.
ये देखिए उर्फी की बबल गम वाली टॉप. हालांकि, ये टॉप काफी यूनिक और बढ़िया लग रहा है. इसके साथ उन्होंने बेज पेंट कैरी की है.
उर्फी ने तो कपड़े सुखाने वाली क्लिप्स को भी नहीं छोड़ा. कपड़े लटकाने के बजाए उन्होंने इसे अपने बदन पर ली लटका लिया.
इसके अलावा उर्फी ने स्टील की ब्लेड से भी अपना आउटफिट क्रिएट किया है.
वहीं, आटा-चावल की बोरी से भी उर्फी ने काफी ट्रेंडिग आउटफिट बनाया था.
लोवर पर पहनने वाली जींस को उर्फी ने एक ड्रेस में तब्दील कर दिया था.