'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' फेम पूजा बनर्जी जीती हैं ग्लैमरस लाइफ, जानें क्या हैं उनके ब्यूटी टिप्स
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की उम्र 36 साल के आस-पास है लेकिन वे बेहद खूबसूरत हैं. फिटनेस के मामले में भी पूजा बनर्जी कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ती हैं. पूजा के बच्चे की मां हैं लेकिन फिर भी उनकी फिटनेस देखकर हर कोई हैरान हो जाता है.
पूजा बनर्जी ने हिंदी टीवी सीरियल के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. पूजा बनर्जी को पहचान 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली और इसके अलावा उन्होंने 'देवों के देव महादेव' में भी माता पार्वती का रोल प्ले किया था जिसे काफी पसंद किया गया.
पूजा बनर्जी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पूजा अपनी फैशनेबल तस्वीरों पर एक से बढ़कर एक कैप्शन देती हैं. पूजा खूबसूरत तस्वीरों में काफी फिट नजर आ रही हैं.
पूजा बनर्जी के फैंस अक्सर उनसे ब्यूटी टिप्स और फिटनेस मंत्र जानना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा बनर्जी ने प्रेग्नेंसी के बाद अपना 10 किलो के आस-पास वजन कम किया था. ऐसा बताया जाता है कि पूजा ने इस बारे में खुद खुलासा एक मीडिया चैनल से किया था.
वेट लॉस का श्रेय पूजा अच्छी डाइट, लाइफस्टाइल और हसबैंड के मोटिवेशन को देती हैं. पूजा फूडी हैं लेकिन कैलोरीज बैलेंस करते हुए किसी भी खाने से परहेज नहीं करती हैं. पूजा डाइट में कार्ब और शुगर ना के बराबर खाती हैं. वहीं अगर बहुत क्रेविंग हो तो ही वे कार्ब खाती हैं.
पूजा बनर्जी को हल्का खाना पसंद है और अक्सर वो अपना खाना घर पर ही बनाती हैं. पूजा की डाइट में होल ग्रेन, फल, सब्जियां और चावल जैसी चीजें शामिल हैं. पूजा डाइट में डोसा, चीला, सब्जियां, दाल और रोटी भी शामिल करती हैं.
पूजा को हेल्दी स्नैक्स खाना भी पसंद है और ये उनकी आदत में शामिल है. उनके स्नैक्स में फल, ड्राईफ्रूट्स और कुकीज शामिल होता है. पूजा हफ्ते में 4 से 5 दिन जिम जाती हैं और वेट ट्रेनिंग भी करती हैं. इसके अलावा वो हर दिन जॉगिंग करती हैं.
पूजा बनर्जी फिजिकली बहुत एक्टिव रहती हैं. एक मां होने के बाद भी पूजा फिजिकली एक्टिविटी जिम के अलावा और भी जगहों पर करती हैं. पूजा ज्यादा पैदल चलना पसंद करती हैं और फैमिली को अच्छा टाइम देने में विश्वास रखती हैं.