OMG!!! उर्फी जावेद की इन तस्वीरों को देख चकरा जाएगा सिर, च्विंगम से बना टॉप पहनकर दिया पोज
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद आज अपने फैशन सेंस के लिए सुर्खियां बटोरती हैं.
उर्फी जावेद कभी अपने बोल्ड लुक्स से चर्चा में आती हैं तो कभी अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर लोगों को हैरान कर देती हैं.
हाल ही में, उर्फी जावेद ने च्विंगम से बनी ड्रेस पहनी. जी हां, एक्ट्रेस ने च्विंगम से बना टॉप पहनकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की.
फोटोज में उर्फी जावेद को च्विंगम से बना टॉप पहनकर काउच पर कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.
च्विंगम से बने टॉप के साथ उर्फी जावेद ने ग्रे पैंट पहना था. स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ उर्फी ने अपने लुक को पूरा किया था.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “द बबलगम टॉप, च्विंगम से बना हुआ है.”
बता दें कि उर्फी जावेद को इनवाइट करने के बाद ग्लोबल एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2023 में आने से मना कर दिया था. इसकी वजह उनका माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में शामिल न होना था. सोशल मीडिया पर उर्फी ने इसको लेकर अपना गुस्सा भी निकाला था.