Udne Ki Aasha के इन किरदारों की क्या है असली पहचान और उम्र? जानिए यहां
उड़ने की आशा में नेहा हरसोरा लीड किरदार यानी शैली का रोल निभा रही हैं. इस शो से उनकी पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा हुआ है. अगर उम्र की बात करें तो हसीना आज के समय में 21 की हैं.
इस सीरियल के लीड किरदार का नाम सचिन है. इस भूमिका में कंवर ढिल्लों नजर आ रहे हैं. उनका स्टाइल और अंदाज ऑडिएंस की खूब तारीफें बटोर रहा है. 2025 में एक्टर की उम्र 31 साल है.
उड़ने की आशा में संजय नार्वेकर को परेश के किरदार में देखा जा सकता है. बात करें उनके उम्र की तो वो 62 साल के हैं.
रेनू के के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि राधिका विद्यासागर हैं. अदाकारा की उम्र 2025 में 54 साल है.
पारी भट्टी उड़ने की आशा में जूही की भूमिका में नजर आती हैं. एक्ट्रेस की उम्र 2025 में 15 साल है.
उड़ने की आशा में आलोक के किरदार में नजर आने वाले कलाकार का रियल नाम रवि महाशब्दे है. आज में समय में उनकी उम्र 52 साल है.
दिलीप के किरदार में साहिल बलानी को उड़ने की आशा में देखा जा सकता है. 2025 में उनकी उम्र 26 साल की है.