'मैं गलत काम करने लगी थी..'टीवी की करीना कपूर कही जाने वाली इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि जी टीवी के शो सपने सुहाने लड़कपन के में गुंजन की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रूपल त्यागी हैं.
इस सीरियल से रूपल घर-घर में फेमस हो गई थीं. हालांकि, वो एकदम से गायब हो गईं. हाल ही में एक्ट्रेस ने करियर और स्ट्रगल पर खुलकर बाती की.
एक्ट्रेस ने कहा कि सपने सुहाने लडकपन की सक्सेस के बाद उनकी जिंदगी बदल गई और उन्हें पता चला कि आखिर फेम क्या होता है? सक्सेस क्या होता है?
सब कुछ बढ़िया चल रहा था तभी मेरी लाइफ में लो फेज आया, क्योंकि जिससे मैं प्यार कर रही थी वो अपने एक्स के पास चला गया. ये भी कह सकते हैं कि वो एक साथ दो लोगों को डेट कर रहा था.
रूपल ने कहा कि दिल तो टूटा ही लेकिन इन सबके साथ-साथ हर चीज पेपर में भी छपी, जिसमें कुछ झूठी कहानियां भी थीं.मैं इस सब चीजों से इतनी परेशान हो गई थी कि बड़े-बड़े ऑफर्स ठुकराने लगी.
हर दिन अपने ब्रेकअप के बारे में पढ़ती और सोचती कि मेरे पेरेंट्स इसे पढ़कर कितने परेशान होते होंगे. ऐसे में दिल से फेम की खुशी निकल गई.
लो फेज से खुद को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए दोस्तों की बातों में आकर गलत काम करने लगी. बाद में मेडिटेशन से सब ठीक हुआ.