Bigg Boss 15: Salman Khan के शो में नजर आएंगी 'उड़ान' सीरियल फेम एक्ट्रेस Vidhi Pandya, इमली के किरदार में दी थी दिखाई
कलर्स का पॉपुलर शो बिग बॉस जल्द ही शुरू होने जा रहा है, शो के कई कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ चुके हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. ये नाम है टीवी एक्ट्रेस विधि पांड्या का. विधि सीरियल उड़ान में इमली के किरदार में दिखाई दी थी. इसके अलावा उनका नाम उस शो के डायरेक्टर के साथ भी जुड़ चुका है.
उड़ान सीरियल में विधि पांड्या नेगेटिव रोल में थी. जिससे उनको काफी पहचान मिली. इस सीरियल में वो चकोर की बहन बनी थीं. बिग बॉस के घर में विधि कैसे रंग दिखाती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
विधि का जन्म 7 जून 1996 को मुंबई में हुआ. उन्होंने यहां के लॉरेंस हाई स्कूल से पढ़ाई की जिसके बाद मुंबई के ही सोफिया कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया.
पढ़ाई खत्म करने के बाद विधि ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. 2014 में वो पहली बार सीरियल 'तुम ऐसे ही रहना' मे दिखाई दीं, जिसमें उन्होंने किरन महेश्वरी का किरदार निभाया था.
इसके अलावा विधि उड़ान, बालिका वधू, एक दूजे के वास्ते, लाल इश्क और क्राइम पेट्रोल में नजर आ चुकी हैं.
एक्टिंग के अलावा उनका नाम उस वक्त सुर्खियों में आ गया था जब 2018 में खबरें आईं कि वो उड़ान सीरियल के डायरेक्टर पवन कुमार को डेट कर रही है. इस खबर के आने के बाद डायरेक्टर की नौकरी चली गई थी.
बिग बॉस 15 का प्रीमियर 2 अक्टूबर से होगा. इस बार शो की थीम जंगल रखी गई हैं. जिसमें कंटेस्टेंट का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
इस शो के कंफर्म नामों में तेजस्वी प्रकाश, अफसाना खान, डोनल बिष्ट, प्रतीक सहजपाल, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, शमिता शेट्टी जैसे नाम सामने आ चुके हैं.