Tv TRP Report: ‘अनुपमा’ का जलवा कायम, ‘ये रिश्ता’ को लगा गहरा झटका, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट
अनुपमा - रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ इस हफ्ते भी टीआरपी रिपोर्ट में सबसे ऊपर रहा. शो ने 2.4 की रेटिंग के साथ नंबर वन पर जगह बनाई है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा – इस हफ्ते लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है. शो में टप्पू और सोनू की शादी के ट्रेक ने उसे खूब सुर्खियों में रखा. उसे 2.3 रेटिंग मिली है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है - रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को इस हफ्ते गहरा झटका लगा. शो को इस बार तीसरा नंबर मिला है. इसे 2.2 की रेटिंग मिली.
उड़ने की आशा - कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर ‘उड़ने की आशा’ शो 2.2 की टीआरपी के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
झनक - कृशाल आहूजा और हिबा नवाब स्टारर ‘झनक’ भी टॉप 5 में शामिल है. इस शो को इस हफ्ते 1.8 मिलियन की रेटिंग मिली है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी - श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा का शो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ ने इस लिस्ट में छठे नंबर पर जगह बनाई है. शो को 1.7 मिलियन की रेटिंग मिली.
इनके अलावा टॉप 10 में ‘मंगल लक्ष्मी’, ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ ने भी अपनी जगह बनाई है.