TV TRP Report: ‘अनुपमा’ ने फिर बनाया नंबर वन पर दबदबा, ऐसा रहा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हाल, देखें रिपोर्ट
अनुपमा – रूपाली गांगुल के शो ‘अनुपमा’ पिछले दूसरे नंबर पर था. लेकिन इस हफ्ते उसने एक बार फिर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. शो को 2.3 की रेंकिंग मिली है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है - राजन शाही का दूसरा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस शो को 2.1 रेंकिंग मिली है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है - राजन शाही का दूसरा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस शो को भी 2.1 रेंकिंग मिली है.
झनक – इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कृषाल और हिबा स्टारर शो ‘झनक’ है. इस शो को इस हफ्ते 1.9 की रेंकिंग मिली है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा – वहीं टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम इस बार भी टॉप 5 में है. शो 1.9 रैंकिंग मिली है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी - इस शो टीआरपी रिपोर्ट में हस हफ्ते छठे नंबर पर जगह मिली है. शो को 1.8 की रैंकिंग मिली है.
वहीं ‘जादू तेरी नजर’ 1.7 की रैंकिंग के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस बार टॉप 10 की लिस्ट से गायब है.