'बदतमीज दिल' एक्ट्रेस Asmita Sood ने बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता संग गोवा में लिए सात फेरे, कपल ने लिपलॉक कर मनाया शादी का जश्न
'बदतमीज़ दिल' एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने गोवा में अपने बॉयफ्रेंज सिद्ध मेहता के साथ अपनी ड्रीमी वेडिंग की. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अस्मिता ने 2 फरवरी को सिद्ध मेहता संग फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे.
शादी के चार दिन बाद कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें बीते दिन शेयर की.
अस्मिता के वेडिंग लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपनी शादी में रिंपल और हरप्रीत नरूला का डिजाइन किया हुआ पिकॉक मोटिफ्स पिंक कलर का एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था.अपने वेडिंग आउटफिट को अस्मिता ने मैचिंग ब्लाउज और शीयर दुपट्टे के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने कुंदन ज्वैली पहनी थी और वे अपन ब्राइडल लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
वहीं दूल्हे मिया सिद्ध मेहता ने व्हाइट कलर का बंदगला सूट पहना था और एक पगड़ी भी पहनी हुई थी. वे काफी जंच रहे थे.
अस्मिता ने दुल्हन के लुक में जब एंट्री की तो हर कोई उन्हें ही निहारता रह गया. वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इस तस्वीर में लाल चूड़ा पहने एक्ट्रेस अपनी मां संग नजर आ रही हैं. अस्मिता के चेहरे की स्माइल बयां कर रही है कि वे अपनी शादी से कितनी खुश हैं.
अस्मिता और सिद्ध ने शादी के बाद एक दूसरे को लिप किस कर अपनी वेडिंग का जश्न भी मनाया. कपल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
बता दें कि अस्मिता और सिद्ध की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक म्यूजिक फेस्टिवल में हुई थी. दोनों की पहले बातचीत शुरू हुई और जल्द ही ये एक दूसरे को दिल दे बैठे. डेढ़ साल डेटिंग के बाद कपल ने अब शादी कर ली है.