Anupamaa Upcoming Twist: अनुज के साथ होगा ये दर्दनाक हादसा, वनराज से हाथ मिलाएगा तोषू, अनुपमा में आएंगे ये धमाकेदार ट्विस्ट
1. अब तक आपने देखा कि अनुपमा को नौकरी से निकाल दिया गया था. लेकिन लेकिन यशपाल की मां की मदद से अनुपमा को फिर से उसकी नौकरी वापस मिल गई है और वो इसे लेकर काफी खुश है.
वहीं, आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तोषू और किंजल भी अमेरिका में ही हैं. जहां तोषू अनुपमा को देख लेगा लेकिन उससे छुपने की कोशिश करेगा और किंजल को भी उसके बारे में नहीं बताएगा.
एक तरफ अनुज ने श्रुति से सगाई कर ली है लेकिन इस बीच वो अमेरिका में अनुपमा को देख लेगा और उसके पीछे भागने लगेगा.
अनुज जब अनुपमा को देख भाग रहा होगा तो अचानक वो एक गाड़ी के सामने आ जाएगा और उसका एक्सीटेंड हो जाएगा. इस बात का एहसास अनुपमा को भी होगा.
वहीं, दावा किया जा रहा है कि एक्सीडेंट में अनुज अपनी याददाश्त खो देगा. वो अपनी नाजुक हालत में अनुपमा को ही याद करता रहेगा, जिसे देख श्रुति और आध्या परेशान हो जाएंगी.
इसके अलावा ये भी खबरें आ रही हैं कि याददाश्त खोने के बाद भी अनुज को अनुपमा याद रहेगी और फिर वो दोनों फिर से एक दूसरे के करीब आएंगे.
इसके अलावा तोषू अपनी घटिया चाल चलते हुए अनुपमा के खिलाफ वनराज से हाथ मिला लेगा.