लगातार फिल्में फ्लॉप होने की वजह से झेला डिप्रेशन, फिर ऐसे बनी टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस
हम बात कर रहे हैं टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की. एक्ट्रेस टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं.
अनिता ने 16 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू किया था. उन्होंने 'हम पांच' सीरियल से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन शो ज्यादा प्यार नहीं बटोर पाया था.
इस शो के बाद अनीता ने बॉलीवुड का रूख किया और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ताल' में एक छोटा सा रोल निभाया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद अनिता ने साउथ में भी अपना हाथ आजमाया.
बॉलीवुड में अनिता ने कई फिल्में की, जिसमें 'ये दिल', 'कुछ तो है', 'कृष्णा कॉटेज', 'कोई आप सा' जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं.
लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद अनिता डिप्रेशन में चली गई थीं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबित, अनिता ने खुद अपने डिप्रेशन का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि उनके इस बुरे दौर से निकलने में एकता कपूर का बहुत बड़ा हाथ रहा है.
अनिता ने बताया था कि एकता कपूर ने ही उन्हें 'क्योंकि सास भी बहू थी' कास्ट किया था जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई थी. इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस टीवी के कई हिट सीरियल्स में नजर आईं.
टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में अपने निभाए किरदार की वजस से अनिता घर-घर में छा गईं. इस सीरियल में भले ही अनिता ने निगेटिव रोल किया था लेकिन दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था.
इस शो के बाद अनिता टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. एक्ट्रेस एकता कपूर के 'नागिन 3' में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा फीस चार्ज की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अनिता एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं.