पर्दे पर रोमांस लेकिन रियल लाइफ में एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते टीवी के ये फेवरेट कपल
टीवी के स्टार्स सीरियल्स के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेते हैं. खास बात यह है दर्शक इन स्टार्स को रियल लाइफ में भी वैसा ही देखना चाहते हैं जैसा की पर्दे पर देखते आए हैं. लेकिन आज हम आपको उन टीवी ऑनस्क्रीन कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी जोड़ी पर्दे पर तो सुपरहिट रही है, लेकिन रियल लाइफ में ये स्टार्स एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अक्षरा और नैतिक की जोड़ी को दर्शकों ने अपने दिलों में जगह दी थी, लेकिन रियल लाइफ में ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं.
टीवी की सुपरहिट जोड़ी इशिता भल्ला और करण यानि दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते हैं.
टीवी शो दीया और बाती हम के हिट कपल दीपिका सिंह और अनस राशिद की भी आपस में नहीं बनती है.
टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के सुपरहिट ऑनस्क्रिन कपल श्वेता तिवारी यानि ‘प्रेरणा’ और सेज़ान ‘अनुराग’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह लिए थे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रियल लाइफ में ये दोनों के बीच दुश्मनी वाला रिश्ता रहा है.
जोधा अकबर में रजत टोकस और परिधि शर्मा की जोड़ी को दर्शकों से खूब प्यार मिला था, लेकिन असल लाइफ में दोनों एक-दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते हैं.