टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने पहना बेहद महंगा लहरिया शरारा, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
टीना दत्ता (Tina Datta) ने टीवी इंडस्ट्री में बहुत कम समय में अपना मुकाम हासिल किया है. उन्हें ‘उतरन’ और ‘डायन’ से एक खास पहचान मिली है.
एक्टिंग के अलावा टीना दत्ता अपने फैशनेबल ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी सुर्खियो में रहती हैं और अक्सर एक्सपेरिमेंट करती हुई दिखाई देती हैं.
हाल ही में, टीना दत्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक अपनाया है.
तस्वीरों में टीना दत्ता को बैलेट पीच लहरिया शरारा सेट पहने देखा जा सकता है. इसे उन्होंने ग्रीन दुपट्टे के साथ पेयर किया है.
टीना दत्ता ने अपने लुक को एक चोकर से पूरा किया है. सॉफ्ट कर्ली हेयर के साथ उन्होंने अट्रैक्टिव आई मेकअप किया है. अपने ओवरऑल लुक में वह कमाल की लग रही हैं.
थोड़ा रिसर्च करने पर हमें पता चला कि, एक्ट्रेस का ये शरारा ‘घूमर जयपुर’ ब्रांड का है, जिसकी कीमत 6,057 रुपये है.
इससे पहले, टीना दत्ता को बेहद स्टाइलिश साड़ी लुक में देखा गया था. एक्ट्रेस ने लैगिंग्स और बूट के साथ साड़ी पहनी थी.
टीना दत्ता ने ब्लैक स्लीवलेस टॉप के साथ अपने लुक को एलिगेंट बनाया था. उनका ये लुक फैंस को खूब पसंद आया था.