Valentine वीक में रोमांटिक हुईं Hina Khan, बॉयफ्रेंड रॉकी संग फोटो शेयर यूं लुटाया प्यार
हिना खान ने अपने गोवा वेकेशन की कई झलकियां अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं.
इस दौरान एक्ट्रेस ने एक ऐसा फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर जमकर प्यार लुटाया है.
हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये फोटो सब कुछ कह रही है. इसे कुछ नहीं चाहिए सिवाय मेरी खुशी के, क्या हो तुम रॉकी, भगवान तुम्हें सबकुछ दे.
इस फोटो में हिना पिंक जैकेट पहन किसी चेयर पर बैठी हुई हैं. वहीं, रॉकी उन्हें निहारते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान हिना भी उन्हें प्यार से देख रही हैं.
बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इस सीरियल के दौरान ही हिना और रॉकी की पहली मुलाकात हुई थी और फिर रिलेशनशिप में आ गए थे.
इतने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अक्सर हिना से सवाल किया जाता है कि वो रॉकी से कब शादी कर रही हैं?
लेकिन फिलाहल तो हिना ने शादी का कोई प्लान नहीं बनाया है और इस सवाल को हमेशा इग्नोर किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान अक्षरा के किरदार से घर -घर में जानी जाती हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद वो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं. वही, अब हिना कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं .