येलो अनारकली सूट में Helly Shah लगीं बला की खूबसूरत, मसूमियत देख फैंस हुए मदहोश
हेली शाह गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1996 में 7 जनवरी को हुआ था. हेली ने शुरुआती दौर में कभी नहीं सोचा था कि टीवी इंडस्ट्री में इतना नाम कमा पाएंगी.
हेली शाह अब मुंबई में रहती हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र में कर दी थी. 2010 में उन्होंने गुलाल से डेब्यू किया था.
गुलाल में हेली शाह ने टल्ली की छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं. उसके बाद हेली को 2012 में अलक्ष्मी- हमारी सुपर बहू में देखा गया था.
हेली ने महज 16 साल की उम्र में फीमेल लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी. किसी एक्ट्रेस के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है.
हेली शाह जब इस कैरेक्टर को प्ले कर रही थीं, उस दौरान वो आठवी क्लास में पढ़ती थीं. उनके एक्ट को टीचर और स्कूल के दोस्तों ने खूब सराहा था.
उसके बाद हेली को खेलती है जिंदगी आंख मिचोली, खुशियों की गुल्लक आशि, स्वरागिनी, देवांशी, लाल इश्क और सूफियाना इश्क मेरा जैसे शओ में देखा गया था.
इसके अलावा हेली रियलिटी शो झलक दिखला जा में कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं.
हेली शाह की सोशल मीडिया पर शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर उनके 3.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें फॉलो करते हैं.