दूसरे पति निखिल पटेल से अलग हो रहीं Dalljiet Kaur ? एक साल से पहले ही टूटने जा रहा कपल का रिश्ता
दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च में एनआईआर बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी.
कपल की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन दोनों के अलग होने की खबर आने लगी हैं.
वहीं, इस बीच दलजीत के एक करीबी सूत्र ने दोनों के अलग होने की वजह का खुलासा भी कर दिया है.
करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि- कपल के बीच शुरुआत में सबकुछ ठीक था. लेकिन कुछ समय के बाद दोनों के बीच दिक्कतें आने लगीं. ऐसे में अब दोनों को लग रहा है कि वो एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं.
सूत्र ने आगे कहा कि- अगर कुछ दिनों तक दोनों के बीच ऐसी हीं दिक्कतें बनी रहीं तो दलतीज और निखिल जल्द ही अलग हो सकते हैं.
बता दें कि दलजीत कौर इन दिनों इंडिया में ही हैं. उनके देश वापस लौटने पर दोनों के अलग होनें की अफवाहों ने और तूल पकड़ लिया था.
प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया था कि दलजीत के पिता और भाई की सर्जरी होनी थी. इसी वजह से वो अपने बेटे के साथ भारत आईं थी.
हालांकि, अभी तक दलजीत ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और सभी लोगों से रिक्वेस्ट की है वो उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें.