'गैर धर्म' में शादी कर एक्ट्रेस ने छोड़ दी इंडस्ट्री! 42 की उम्र में भी गजब की हसीन दिखती हैं टीवी की 'कशिश'
आमना शरीफ को कहीं तो होगा शो में कशिश की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी मिली. इस शो में राजीव खंडेलवाल संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
टीवी पर नाम कमाने के बाद आमना शरीफ ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया. एक्ट्रेस को आलू चाट, आओ विश करें और शकल पे मत जा जैसी फिल्मों में देखा गया.
image 3
एक्ट्रेस की सारी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ. फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक्ट्रेस ने फिर से टीवी पर होंगे जुदा ना हम से वापसी की.
आमना ने 2013 में लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अमित कपूर संग शादी कर ली.एक्ट्रेस के पति पहले फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर थे फिर निर्माता बन गए.
आमना को 2019 में कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिकी की भूमिका में देखा गया था. एक्ट्रेस को दो वेब सीरीज डैमेज्ड सीजन 3 और आधा इश्क में देखा गया.
आमना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.