टीवी एक्टर Shaheer Sheikh ने अपनी पत्नी Ruchikaa Kapoor के लिए Host किया Baby Shower, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
सोनी टीवी के धारावाहिक कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से पॉपुलर हुए टीवी एक्टर शहीर शेख ने अपनी पत्नी रुचिका कपूर के लिए बेबी शॉवर की पार्टी होस्ट की. जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. शहीर शेख ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जो बेहद खूबसूरत हैं.
शहीर और उनकी पत्नी रुचिका इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं और अपने घर में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार दिख रहे हैं.
शहीर शेख और रुचिका पिछले साल नवंबर में ही शादी के बंधन में बंधे हैं और वो अब अपने पहले बच्चे को एसपेक्ट कर रहे हैं. इस मौके पर शहीर ने अपनी पत्नी के लिए गोद भराई की रस्म की.
इसमें उनकी दोस्त क्रिस्टल डिसूजा और रिद्दी डोगरा भी शामिल हुईं. रुचिका ने केक काटकर इस सेरेमनी को किया.
इस सेरेमनी के दौरान रुचिका ने महरून कलर का प्लेन गाउन पहना था, जिसमें कमर पर कढ़ाई की गई थी. रुचिका इस लुक में काफी सुंदर लग रही थी. वहीं शहीर शेख ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और व्हाइट पैंट पहना था.
रुचिका के बेबी शॉवर को उनके दोस्तों ने भी खूब इंजॉय किया. कभी लोग होने वाली मां के साथ तरह-तरह के पोज देते दिखाई दिए.
इस सेरेमनी के लिए घर को खास तौर से सजाया गया था. घर में पर्पल कलर की लाइटिंग्स खासतौर पर की गई थीं.
शहीर शेख इन दिनों 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीजन 3 में नजर आ रहे हैं, इसके अलावा वो महाभारत और झांसी की रानी जैसे सीरियल भी कर चुके हैं. वहीं रुचिका कपूर बालाजी मोशन पिक्चर्स में क्रिएटिव डायरेक्टर हैं.