Tunisha Sharma Last Rites: एंबुलेंस के अंदर बेसुध दिखीं तुनिषा शर्मा की मां, देखें एक्ट्रेस और उनके परिवार की आखिरी तस्वीरें
ABP Live | 27 Dec 2022 05:13 PM (IST)
1
एंबुलेंस से तुनिषा के शव को पहले घर और फिर शमशान घाट तक लाया गया जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
2
तुनिषा शर्मा के शव को अंतिम यात्रा के दौरान ले जाते हुए उनकी मां बेसुध दिखाई दीं.
3
तुनिषा की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के अलावा कई टीवी स्टार्स भी शामिल हुए.
4
तुनिषा ने शनिवार को 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के सेट पर वॉशरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी.
5
इस केस में तुनिषा शर्मा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोम्मद खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
6
शीजान के खिलाफ तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
7
पुलिस शीजान से तुनिषा केस में रिमांड पर लिया गया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.