Dusky Actresses: Nia Sharma से Sumbul Touqeer तक, टीवी पर बजता है इन सांवली हीरोइनों का डंका, सुपरहिट शोज में कर चुकी हैं काम
Megha Ray: टीवी एक्ट्रेस मेघा राय ने ‘अपना टाइम आएगा’ से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. वह फहमान खान (Fahmaan Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. सांवले रंग के बावजूद उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
Sakshi Tanwar: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कहानी घर-घर की’ जैसे हिट सीरियल्स में काम कर चुकीं साक्षी अपनी काबिलियत के बलबूते इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. वह भले ही सांवली हैं, लेकिन उन्होंने अपने हुनर के बलबूते खुद को सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल किया है.
Rajashree Thakur: एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने सांवले रंग के चलते ही लाइमलाइट बटोरी. ‘सात फेरे’ में वह सांवली लड़की का रोल प्ले करती दिखी थीं.
Sumbul Touqeer: टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर भी सांवली होने के बावजूद छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्हें ‘इमली’ सीरियल के लिए जाना जाता है. इन दिनों वह ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रही हैं.
Nia Sharma: एक्ट्रेस निया शर्मा ने सांवले रंग के चलते स्ट्रगल के दिनों में काफी रिजेक्शन झेले हैं. हालांकि, अब वह टीवी की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह अपने बोल्ड लुक्स के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं.
Parul Chauhan: ‘बिदाई’ में सांवलेपन को लेकर काफी कुछ झेल चुकीं पारुल चौहान असल जिंदगी में भी सांवली हैं. हालांकि, छोटे पर्दे पर उनकी कामयाबी के आगे कभी भी रंगत नहीं आया.
Deepika Singh: ‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह भी टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने भी साबित किया है कि, जहां काबिलियत होती है, वहां सावंली रंगत कोई मैटर नहीं करता है.