TV TRP Report: हॉरर फॉर्मूला ने फिर दी TMKOC को रफ्तार, TRP रिपोर्ट में टॉप-5 में बनाई जगह
एक तरफ ‘अनुपमा’ अपने पहले पायदान को खोकर दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है तो वहीं सीरियल ‘उड़ने की आशा’ अब पहले पायदान पर पहुंच गया है. उधर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार की टीआरपी रिपोर्ट में पांचवें स्थान पर काबिज है.
माना जा रहा है कि इस हफ्ते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाए गए भूत ट्रैक ने एक बार फिर शो उड़ान दे दी है.
खास बात ये कि 1.7 मिलिटन इंप्रेशन के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा.
टीआरपी लिस्ट की बात करें तो इस हफ्ते पहले नंबर पर ‘उड़ने की आशा’, दूसरे नंबर पर ‘सीरियल’ अनुपमा है. वहीं तीसरे स्थान की बात करें तो इस पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ काबिज है. वहीं चौथे नंबर पर सीरियल ‘झनक’ अपनी जगह बना चुका है.
वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई हफ्तों से टीआरपी रिपोर्ट में पिछड़ता दिख रहा था. हालांकि इस बार टॉप 5 में एंट्री के बाद सीरियल को लेकर मेकर्स की उम्मीदें फिर से मजबूत होती दिख रही हैं.
पिछले हफ्ते के दौरान टतरक मेहता का उल्टा चश्माट में भूत एपिसोड ना सिर्फ खासा रोचक रहा बल्कि साफ है, गोकुलधाम सोसाइटी में भूत वाला फॉर्मूला काम कर गया है.
बता दें कि शो में जहां कुछ लोग दया भाभी को मिस कर रहे हैं. वहीं जेठालाल और बबीता की जोड़ी पर भी दर्शक खूब प्यार लुटाते हैं.