Bigg Boss 18 की इस कंटेस्टेंट के साथ मुंबई में हुआ भयानक हादसा, शराबी ने रात में किया पीछा, बोलीं - ‘जान खतरे में थी’
दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘बिग बॉस 18’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेनी वाली एक्ट्रेस ईडन रोज की. जो कुछ दिनों में ही घर से बेघर हो गई थी. लेकिन उनकी बेबाकपन लोगों ने खूब पसंद किया था.
ईडन के साथ हाल ही में एक ऐसी घटना घटी, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया कि, उन्हें मुंबई की सड़कों पर एक शराबी इंसान का सामना करना पड़ा, जिसने कम से कम 20 मिनट तक उनका पीछा भी किया था.
ईडन रोज ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'मैं साल 2020 से मुंबई में रह रही हूं, लेकिन इससे पहले मैंने कभी खुद को यहां असुरक्षित महसूस नहीं किया. यहां मैं पहले ही ये बताना चाहती हूं कि मैंने फुल ट्रैक सूट पहना था और चेहरे पर मास्क भी लगाया था.’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘मैं और मेरी एक दोस्त बांद्रा से जुहू के बीच चिल कर रहे थे. उस वक्त हम रिक्शे में थे. तभी जैग्वार में मौजूद एक शख्स ने करीब 20 मिनट तक हमारा पीछा किया.’
ईडन ने लिखा कि, ‘जैग्वार में बैठा वो शख्स नशे में धुत था और बार बार अपनी कार की पोजीशन को बदल रहा था. ऐसे में वो रोड़ पर सबकी जान खतरे में डाल रहा था. मैंने उसका चेहरा देखा था और कार की नंबर प्लेट भी नोट कर ली थी.’
एक्ट्रेस के बताया कि, ‘उस शख्स ने तब तक हमारा पीछा किया था. जब तक हम पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच गए. वो जैग्वार में था और पैसेवाला था. रिकॉर्ड होने के बाद भी उसमें घटिया हरकतें करने की हिम्मत थी. जो बेहद चौंकाने वाला है.’
बता दें ईडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां एक्ट्रेस अक्सर अपने हॉट लुक्स की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.