Tina Datta Transformation: 8 साल में पार्वती से पू बनी आपकी 'इच्छा', टीना दत्ता की फेसबुक प्रोफाइल में देखिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन
लेकिन आज हम आपके लिए टीना दत्ता के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें तो लाई ही हैं साथ ही आपको आपकी इच्छा का पुराना वाला अवतार भी दिखाने जा रहे हैं.
8 साल पहले उतरन की वजह से टीना दत्ता रातों-रात टीवी इंडस्ट्री में सुपर डुपर हिट हुईं थी. इच्छा की सादगी फैंस को अपना कायल बना गई थी.
आज हमने सोचा क्यों ना आपको उस इच्छा की वही तस्वीरें दिखा दी जाए जिसमें टीना दत्ता का मैसिव ट्रांसफॉरमेशन लुक देखने को मिल रहा है.
टीना दत्ता की फेसबुक प्रोफाइल पर आप नजर डालेंगे तो आपको टीना दत्ता की कई पुरानी तस्वीरें देखने को मिलेंगी, जिसमें वह काफी सीधी-सादी टीवी की बहू वाले किरदार में नजर आएंगी.
बिग बॉस 16 में टीना दत्ता का फैशन ऑन प्वाइंट नजर आया था. उनके शानदार लुक्स यंग गर्ल्स के लिए गोल सेट करते दिखे थे.
कामयाबी हासिल होने के साथ साथ टीना दत्ता ने अपने लुक में भी काफी बदलाव किया है. आप उनकी फेसबुक प्रोफाइल में उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी देख सकती हैं.
आज टीना दत्ता को इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी हर अपडेट पर अपनी नजरें जमाए बैठते हैं.