Krushna Abhishek Net Worth: एक एपिसोड की लाखों रुपए फीस लेती है कपिल की ब्यूटी पार्लर वाली ‘सपना’, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक पिछले कई सालों से ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्टिव है. लेकिन उन्हें असली फेम टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ से मिली है. इस शो में कृष्णा ‘सपना’ पार्लर वाली का रोल निभाकर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की नेटवर्थ और फीस के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जिसके आंकड़े चौंका देने वाले हैं.
कृष्णा ने अपना एक्टिंग करियर साल 2002 में शुरू किया था. जो बॉलीवुड की 'हम तुम और मदर', 'जहां जाइएगा हमें पाइएगा' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा कृष्णा भोजपुरी इंडस्ट्री का भी फेमस चेहरा रह चुके हैं.
लेकिन फिर ज्यादा सफलता औऱ फेम ना मिलने के चलते एक्टर ने भोजपुरी छोड़ टीवी की तरफ रुख कर लिया. जहां कृष्णा को 'कॉमेडी सर्कस' से अपार सफलता मिली और घर-घर में लोग उन्हें जानने लगे.
इन दिनों कृष्णा कपिल शर्मा के साथ उनके शो में नजर आ रहे हैं. जिसमें वो कभी सपना ब्यूटी पार्लर वाली तो कभी बी-टाउन के स्टार्स की मिमिक्री करते नजर आते हैं. जिसका फैंस खूब लुत्फ उठाते हैं.
बात करें कृष्णा अभिषेक के एक एपिसोड की फीस की तो एक्टर हर महीने करीब 10 से 12 लाख रुपए की कमाई करते हैं.
इसके अलावा कृष्णा अभिषेक की टोटल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये की है. वहीं इस शो के अलावा कृष्णा अवॉर्ड शोज और इवेंट्स भी मोटी कमाई करते हैं.